16 Dec 2024
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग नदी के किनारे एक मशीन लेकर घूमते दिखाई देते हैं.
Credit: Pixabay
वैसे भारत में किसी नदी के किनारे ही नहीं, विदेश में कई बीच पर भी ऐसा नजारा है.सवाल है कि आखिर ये मशीन क्या है?
Credit: Pixabay
दरअसल, ये मशीन मेटल डिटेक्टर होती है, जिसके जरिए ये किनारे पर मेटल खोजते हैं.
Credit: Social Junction
इन लोगों का टारगेट सोने या चांदी के सामान खोजना होता है. दरअसल, नदी में बहुत से लोगों के आभूषण निकल जाते हैं.
Credit: Social Junction
इसके साथ ही कई लोग नदी में आभूषण चढ़ाते भी हैं, ऐसे में ये लोग उन ज्वैलरी को खोजते हैं.
मशीन के जरिए मिट्टी के नीचे दबे मेटल का भी पता चल जाता है और उससे सोना निकाल लेते हैं.
ऐसा करके लोग मोटा पैसा कमा रहे हैं, अगर किस्मत अच्छी हो और ज्यादा सोना हाथ लग जाए तो इनके कई दिन अच्छे से गुजरते हैं.
Credit: Pixabay