03 Feb 2024
UPSC सिविल सेवा परीक्षा आसान नहीं होती. लाखों युवा सालों इसकी तैयारी करते हैं, कोचिंग लेते हैं. लेकिन उनमें से कुछ लोगों को ही सफलता मिलती है.
सालों-साल IAS बनने की तैयारी में लगाने के बाद अगर सफलता नहीं मिलती तो आगे उस प्रिपरेशन का क्या फायदा होगा? बहुत से युवाओं के मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के इवेंट में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़े कई सवालों पर बात की, जो अक्सर लोग पूछते हैं.
IAS नहीं हुआ तो प्रिपरेशन कहां काम आएगी? सवाल पर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कई जरूरी बातें बताईं.
उन्होंने बताया कि अगर IAS के लिए यूपीएससी एग्जाम क्लियर नहीं हुआ तो आईएएस की तैयारी से आप पीसीएस का एग्जाम दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यूपीएससी की जरूरत बड़ी गहराई की है, एनालिसिस की है और विश्लेषण की है. वहीं एसएससी और बाकी एग्जाम की जरूरत वैसी नहीं है.
अगर आप यूपीएससी की तैयारी से SSC का कोई एग्जाम निकालने की सोच रहे हैं तो बहुत आसान नहीं है. क्योंकि दोनों के नेचर में बहुत अंतर है.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि IAS की तैयारी करने के बाद जर्नलिज्म, मीडिया, लेखन, रिसर्च या एकेडमिक्स में जाना हो तो वो तैयारी बहुत काम आती है.