03 Feb 2025
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान होने वाले हैं. इसके नतीजे (Delhi Assembly Election 2025 Result Date) 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के चलते 5 फरवरी 2025 को कई तरह के दिशानिर्देश लागू रहेंगे. इस दौरान स्कूल-कॉलेज के अलावा कई चीजें बंद रहेंगी. आइए जानते हैं 5 फरवरी को क्या-क्या बंद रहेगा.
इलेक्शन के दिन विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में वोटिंग बूथ स्थापित किए जाते हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज इलेक्शन के दिन बंद रहेंगे.
कर्मचारियों को वोट डालने की परमिशन देने के लिए वोटिंग के दिन बैंक और सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं.
चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को वोटिंग के चलते शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ये दुकानें 3 फरवरी शाम 6 बजे से 5 फरवरी शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में वोटिंग के दिन (5 फरवरी 2025) दिल्ली में सभी सिनेमा हॉल को भी बंद रखने का फैसला किया गया है.