हर इंसान के सोने का तरीका अलग होता है. कोई सीधा सोता है तो कोई उल्टा या फिर कोई करवट लेकर सोता है, सोने के यही तरीके इंसान के नेचर के बारे भी बताते हैं. आइये जानते हैं.
इस पोजीशन में पैर छाती से चिपके होते हैं और मुंह भी झुका होता है. ऐसे सोने वाले लोग बाहर से एक मजबूत व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंदर से काफी कोमल और कमजोर होते हैं.
ये लोग दृढ़ और समझौता न करने वाले हो सकते हैं. ये लोग काफी सामाजिक और सहज होते हैं और अपने करीबियों के बीच एक गहरा अपनापन महसूस करते हैं. दूसरा पहलू ये है कि ये भोलेपन की हद तक भरोसा कर सकते हैं.
पेट के बल सोना वाली स्थिति बेहतर श्वास और पाचन को बढ़ावा देती है. ऐसे लोग काफी आउटगोइंग होते हैं. वे अहंकार और मुखरता भी प्रदर्शित करते हैं. हालांकि, ये किसी भी आलोचना से नाराज हो सकते हैं.
ऐसी पोजीशन में सीधे, पीठ के बल सोया जाता है और उनके हाथ और पैर सीधे होते हैं. वे छोटे मुद्दों पर उपद्रव करना पसंद नहीं करते हैं और उच्च नैतिक मानक रखते हैं.
इस पोजीशन में अपनी पीठ के बल, हाथ और पैर फैलाकर सोने वाले व्यक्ति को फैल कर सोने की आदत होती है. हालाँकि, वे बहुत अच्छे दोस्त बनाते हैं क्योंकि वे बहुत अच्छे श्रोता होते हैं.