सीधा, उल्टा या टेढ़ा.. कैसे सोते हैं आप? पहचाने अपनी पर्सनैलिटी

5 Oct 2023

Byline: Aajtak.in

हर इंसान के सोने का तरीका अलग होता है. कोई सीधा सोता है तो कोई उल्टा या फिर कोई करवट लेकर सोता है, सोने के यही तरीके इंसान के नेचर के बारे भी बताते हैं. आइये जानते हैं.

Personality Test

इस पोजीशन में पैर छाती से चिपके होते हैं और मुंह भी झुका होता है. ऐसे सोने वाले लोग बाहर से एक मजबूत व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंदर से काफी कोमल और कमजोर होते हैं.

Fetal Position

ये लोग दृढ़ और समझौता न करने वाले हो सकते हैं. ये लोग काफी सामाजिक और सहज होते हैं और अपने करीबियों के बीच एक गहरा अपनापन महसूस करते हैं. दूसरा पहलू ये है कि ये भोलेपन की हद तक भरोसा कर सकते हैं.

Side Position

पेट के बल सोना वाली स्थिति बेहतर श्वास और पाचन को बढ़ावा देती है. ऐसे लोग काफी आउटगोइंग होते हैं. वे अहंकार और मुखरता भी प्रदर्शित करते हैं. हालांकि, ये किसी भी आलोचना से नाराज हो सकते हैं.

Stomach Position

ऐसी पोजीशन में सीधे, पीठ के बल सोया जाता है और उनके हाथ और पैर सीधे होते हैं. वे छोटे मुद्दों पर उपद्रव करना पसंद नहीं करते हैं और उच्च नैतिक मानक रखते हैं.

Back Position

इस पोजीशन में अपनी पीठ के बल, हाथ और पैर फैलाकर सोने वाले व्यक्ति को फैल कर सोने की आदत होती है. हालाँकि, वे बहुत अच्छे दोस्त बनाते हैं क्योंकि वे बहुत अच्छे श्रोता होते हैं.

Starfish Position