'आपका स्कूल टॉपर आज क्या कर रहा है?' IIT जम्मू के पूर्व छात्र ने शेयर की जर्नी

7 Oct 2024

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

IIT जम्मू से पढ़े हार्दिक ने अपनी और हाईस्कूल टॉपर की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

Quora प्रोफाइल के अनुसार हार्दिक उत्तराखंड पिथोड़ागढ़ के रहने वाले हैं और साल 2023 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जम्मू से बीटेक किया है.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

हार्दिक ने Quora पोस्ट में सवाल किया कि आपका हाईस्कूल का टॉपर आज क्या कर रहा है? साथ ही खुद की और स्कूल टॉपर की जर्नी के बारे में बताया है.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

स्कूल टॉपर और खुद की जर्नी के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जब मैं कोटा गया, तो वह पुणे गया.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

जब मैं मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जूझ रहा था, तो वह ड्रिल्स और रणनीति से जूझ रहा था. मुझे आईआईटी में दाखिला मिल गया, वह एनडीए में सेलेक्ट हो गया.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

मैं रोमांच के लिए छुट्टियों का इंतजार करता था, उसका हर दिन एक रोमांच था. जब मैं कोडिंग की बारीकियां सीख रहा था, तो वह चेक कर रहा था कि उसकी राइफल अच्छी तरह से तैयार है या नहीं.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

मेरी स्टूडेंट ID ने मुझे ऐप्पल स्टोर पर छूट दिलाई, उसकी कैडेट ID ने उसे कैंटीन की खास सुविधाएं दिलाईं. जब मैं क्वारंटीन के दौरान अपने घर पर आराम कर रहा था, तब भी वह एकेडमी में कड़ी मेहनत कर रहा था.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

जब मैं सोशल मीडिया पर दोस्त बना रहा था, तो वह जीवन भर के दोस्त बना रहा था. मैं कंपनी प्लेसमेंट के लिए बैठा, उसे LOC सीमाओं में अपना पहला प्लेसमेंट मिला.

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)

मेरी मां डरती थी इसलिए मैं सेना में शामिल नहीं हुआ, उसकी मां डरती थी फिर भी वह सेना में शामिल हो गया!

(Pic Credit: Quora @Hardik Airy)