23 Feb 2025
अक्सर IAS बनने के बाद SDM-DM-ADM की पोस्ट को सबसे ऊंचा समझा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए क्रमवार समझते हैं IAS की सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है.
दरअसल, IAS (Indian Administrative Service) अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति मिलती है. वे अपनी वरिष्ठता और कार्य अनुभव के आधार पर छोटे पदों से ऊंचे पदों तक पहुंचते हैं.
IAS प्रोबेशनरी ऑफिसर LBSNAA, मसूरी में ट्रेनिंग के बाद जिला प्रशिक्षण (District Training) के लिए किसी जिले में जिलाधिकारी (DM) के अधीन काम करते हैं.
SDM या SDO, किसी जिले के उप-विभाग (Sub-Division) के प्रमुख होते हैं, जो कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और भूमि प्रशासन को देखते हैं.
अपर जिलाधिकारी (ADM) जिला प्रशासन में जिलाधिकारी (DM) की सहायता करते हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ग्रामीण विकास योजनाओं को लागू करने का काम करते हैं.
जिलाधिकारी (DM) या कलेक्टर सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद जो एक ज़िले का प्रमुख होता है. इनका काम कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को लागू करना है.
जिलाधिकारी (DM) या कलेक्टर सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद जो एक ज़िले का प्रमुख होता है. इनका काम कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को लागू करना है.
राज्य सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव या केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव पद मिलता है.
30 साल से अधिक अनुभव के बाद राज्य सरकार में किसी मंत्रालय या विभाग का प्रमुख सचिव या केंद्र सरकार में सचिव का पद मिलता है.
राज्य में IAS की सबसे ऊंची पोस्ट प्रमुख सचिव होती है. वहीं भारत सरकार में कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) की होती है, जो सीधे प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है.
IAS अधिकारी SDM से शुरू होकर DM, Joint Secretary, Chief Secretary और अंततः Cabinet Secretary तक पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में 1987 बैच के IAS टी.वी. सोमनाथन कैबिनेट सचिव हैं.