1 Maarch 2025
Credit:AP
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की इस वक्त सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. इसकी वजह वह फुटेज है, जिसमें उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है.
Credit-AP
इंटरनेट में जेलेंस्की के बारे में कई बातें सर्च की जा रही हैं. कोई उनके राजनीति में आने से पहले के कॉमेडी आर्टिस्ट सफर के बारे में जानना चाहता है, तो कोई उनके धर्म के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है.
Credit-AP
आइए जानते हैं उनका धर्म क्या है. जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने खुद को धार्मिक रूप से अधिक सक्रिय नहीं बताया है. उनका पालन-पोषण एक धर्मनिरपेक्ष माहौल में हुआ.
Credit-AP
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, जेलेंस्की ने बताया कि सोवियत संघ में अधिकतर यहूदी परिवार धार्मिक नहीं थे. उनके परिवार ने भी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन ज्यादा नहीं किया, लेकिन यहूदी पहचान बनी रही.
Credit-AP
जेलेंस्की का कहना है कि धर्म एक व्यक्तिगत मामला है. वह सार्वजनिक रूप से अपने धार्मिक विश्वासों पर ज्यादा बात नहीं करते और इसे अपनी निजी पहचान तक सीमित रखते हैं.
Credit-AP
2022 में रूस के आक्रमण के बाद, उन्होंने यहूदी समुदाय से अपील की थी कि वे यूक्रेन का समर्थन करें. उन्होंने बाबी यार हमले के बाद यहूदी इतिहास से जुड़े भावनात्मक बयान दिए.
Credit-AP
जब जेलेंस्की ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, तो उन्होंने यहूदी परंपरा के बजाय यूक्रेन के संविधान और कानून के तहत शपथ ली, जिससे उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि और मजबूत हुई.
Credit-AP