08 Nov 2024
अमेरिका को जल्द ही नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस की भी काफी चर्चा है.
Credit: Getty
ये तो आप जानते हैं कि व्हाइट हाउस बहुत ही आलीशान है, लेकिन क्या आप इसके खास बंकर के बारे में जानते हैं. तो जानते हैं ये कितना सुरक्षित है?
Credit: AFP
व्हाइट हाउस में बने इस बंकर को प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर कहा जाता है, जो व्हाइट हाउस की ईस्ट विंग में बना हुआ है.
Credit: AFP
जब भी व्हाइट हाउस बिल्डिंग पर कोई खतरा होता है तो राष्ट्रपति और उनके परिवार को इसमें भेज दिया जाता है, जहां इन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.
Credit: Getty
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था, जब George Floyd की मौत के बाद अमेरिका में प्रदर्शन हो रहा था.
Credit: Meta AI
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बना ये बंकर काफी सुरक्षित माना जाता है, जो खतरनाक बम हमले में भी राष्ट्रपति को सुरक्षित रख सकते हैं.
Credit: Meta AI
कहा जाता है कि न्यूक्लियर अटैक के दौरान ज्यादा से ज्यादा जमीन के नीचे 1000 फीट तक असर हो सकता है और ये बंकर उस स्थिति में काफी सुरक्षित है.
Credit: Meta AI
एक बार जॉर्ज बुश की वाइफ लौरा बुश ने बंकर का अनुभव साझा किया था. बताया था कि उसमें स्टील के बड़े गेट हैं और भारी भरकम दीवारे हैं.
Credit:Meta AI
साथ ही इसमें कुछ सीक्रेट रूम है, जिसमें स्क्रींस लगी हैं और कुछ फोन हैं, जो सीधे पेंटागन से कनेक्ट कर देते हैं. अभी भी कई सिक्योरिटी गार्ड्स की देखरेख करते हैं.
Credit: Meta AI