21 Jan 2025
वाइट हाउस (White House) अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) का आधिकारिक निवास और कार्यस्थल है. यह वाशिंगटन, डीसी (Washington DC) में 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू पर स्थित है.
20 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया की निगाह अमेरिका पर टिकी हुई होगी. इस दिन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण करने के बाद वह व्हाइट हाउस पहुंचेंगे. अगले कुछ सालों के लिए व्हाइट हाउस की ट्रंप और उनके परिवार का नया ठिकाना होगा.
व्हाइट हाउस यूएस के राष्ट्रपति का निवास होता है, इस हिसाब यहां की सेफ्टी और सिक्योरिटी काफी टाइट होती है. आइए आपको बताते हैं व्हाइट हाउस को कितना सेक्योर बनाया गया है.
Credit: Getty Images
Theb1m व्हाइट हाउस में हमेशा स्नाइपर्स (शार्पशूटर्स) तैनात रहते हैं और यहां मिसाइल तक मौजूद रहती हैं.
Credit: Getty Images
इसके अलावा, व्हाइट हाउस में एक सीक्रेट बंकर भी है, जो एयर स्ट्राइक से सुरक्षा प्रदान करता है और बम के धमाकों का असर नहीं होने देता.
Credit: Getty Images
इस बंकर में किचन, बाथरूम, वीआईपी रूम, और बुलेटप्रूफ गाड़ी जैसी सुविधाएं भी हैं.
Credit: AFP
व्हाइट हाउस के चारों ओर एक लंबी बाड़ (Fence) लगी हुई है, जिसे चढ़कर अंदर जाना असंभव है.
इसके अलावा, व्हाइट हाउस का इंटीरियर्स स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, और इसकी दीवारें और दरवाजे इतने मजबूत हैं कि इन्हें तोड़ना मुश्किल है.
छत को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जैसे कॉन्क्रीट का एयर शेल्टर हो, ताकि न्यूक्लियर हमलों से भी सुरक्षा मिल सके.
व्हाइट हाउस के बाहर और अंदर 24 घंटे सुरक्षा जवानों की तैनाती रहती है. अगर व्हाइट हाउस पर कोई मिसाइल हमला करता है, तो एयरक्राफ्ट सुरक्षा ने इस स्थिति के लिए विशेष इंतजाम किए हुए हैं.
व्हाइट हाउस के बाहर लगी लोहे की बाड़ में प्रेशर सेंसर, एंटी-क्लाइंबिंग और एंटी-घुसपैठ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, और गहरे कंक्रीट फाउंडेशन की मदद से यह रैम प्रूफ भी है.
व्हाइट हाउस की सभी खिड़कियों में बुलेटप्रूफ गिलास लगे हुए हैं.
इसके अलावा, व्हाइट हाउस में कई टनल्स (सुरंगें) भी हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लेयर हाउस और कैपिटल हिल तक जाने के लिए किया जा सकता है. इन टनल्स का निर्माण इमरजेंसी स्थिति के लिए किया गया है.