04 Nov 2024
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार चर्चा में है.
Credit: AP
क्या आप जानते हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में कौन-कौन हैं? तो जानते हैं पत्नी से लेकर नाती-पोते तक कैसी है ट्रंप फैमिली?
Credit: Instagram
डोनाल्ड ट्रंप की तीन पत्नियां रही हैं, जिसमें से दो से उनका तलाक हो चुका है और अभी वे मेलानिया ट्रंप के साथ हैं.
Credit: Instagram
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले इवाना ट्रंप से शादी की थी, जिनके साथ तीन बच्चे हैं. इनमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप शामिल हैं. इवाना का निधन हो चुका है.
Credit: Instagram
इसके बाद ट्रंप ने मारला माप्लेस से शादी की, जिनसे तलाक हो चुका है. मारला के साथ एक बेटी है, जिसका नाम Tiffany Trump हैं. इसके बाद मेलानिया से शादी की.
Credit: Instagram
अगर बच्चों की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे जूनियर ट्रंप हैं. उन्होंने Vanessa Trump से शादी की थी, जिनसे उनके पांच बच्चे हैं. इनसे तलाक होने के बाद जूनियर ट्र्ंप Kimberly Guilfoyle के साथ हैं.
Credit: Instagram
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के एक और बेटे हैं एरिक ट्रंप. एरिक की शादी लारा यूवांस्का से हुई है और उनके दो बच्चे हैं. वहीं, तीसरे बेटे बैरॉन हैं, जिनकी मां मेलानिया हैं.
Credit: Instagram
इनके अलावा दो बेटियां इवांका और टीफैनी हैं. इवांका की शादी Jared Kushner से हुई है और इनके तीन बच्चे हैं. वहीं, टीफैनी की शादी Michael Boulos से हुई है.
Credit: Instagram
ट्रंप की तीसरी पीढ़ी में उनके बड़े बेटे जूनियर ट्रंप के तीन बच्चे kai, डोनाल्ड-3, ट्रिस्टन, स्पेंसर, Chloe हैं. इवांका ट्रंप के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम एराबेला, जोसेफ, Theodore है. एरिक ट्रंप के दो बच्चे हैं, जिनका नाम एरिक, कारोलिना है. इनके अलावा बैरॉन और टीफैनी ट्रंप के बच्चे नहीं हैं.