जानिए कैसा होता है UPSC का पहला पेपर? CSAT से पैटर्न-सिलेबस तक

03 Nov 2023

UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा के जरिये IAS-IPS अधिकारी चुने जाते हैं.

कौन दे सकता है UPSC

सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने के लिए आपके पास बैचलर की डिग्री जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए. 

UPSC प्रीलिम्स में क्वालिफाई होने के बाद ही मेन्स और फिर इंटरव्यू राउंड में पहुंचा जा सकता है. इसलिए UPSC का यह पहला पेपर क्लियर करना कॉन्फिडेंस के लिए भी जरूरी हो जाता है.

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा में दो पेपर आते हैं- पहला GS पेपर 1 और दूसरा पेपर CSAT. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.

UPSC प्रीलिम्स में GS Paper 1 में करंट अफेयर्स, भारत का इतिहास, भारत और दुनिया का भूगोल, आर्थिक और सामाजिक विकास, पर्यावरण, बायोडायवर्सिटी और क्लाइमेट चेंज, जेनरल साइंस से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.  

वहीं UPSC प्रीलिम्स में दूसरा पेपर CSAT का होता है, जिसमें 33% मार्क्स लाना जरूरी होता है. इसमें एनेलिटिकल स्किल, रीजनिंग और इंटरपर्सनल स्किल से जुड़े प्रश्न आते हैं. प्रीलिम्स 2023 का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

UPSC प्रीलिम्स के दोनों ही पेपर 200 मार्क्स के होते हैं और पहले में 100 प्रश्न वहीं दूसरे में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं.

UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है, जिसमें आपको पेपर और पेन का उपयोग करना होता है.  

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा अगले साल 26 मई 2024 को होगी. इस एग्जाम को क्लीयर करने के बाद कैंडिडेट्स को UPSC Mains की परीक्षा देनी होगी, जो 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी.