5 Oct 2024
(Photo Credit: X account @Yogi Adityanath)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 साल 'लिटिल चैम्प' कुशाग्र की तारीफ की है. सीएम ऑफिस एक्स हैंडल पर लिखा है- कुशाग्र की कुशाग्रता अद्भुत है.
(Photo Credit: X account @Yogi Adityanath)
सीएम योगी ने बच्चे कुशाग्र के साथ ली गई तस्वीरें अपने "एक्स' अकाउंट पर शेयर की हैं और शुभाशीष देते हुए प्रभु श्री राम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
(Photo Credit: X account @Yogi Adityanath)
दरअसल, 5 वर्षीय कुशाग्र अग्रवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मिले थे.
(Photo Credit: X account @Yogi Adityanath)
सीएम योगी ने उनके साथ शतरंज खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया. लिटिल चैम्प से शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की.
(Photo Credit: X account @Yogi Adityanath)
कुशाग्र अभी 5 वर्ष 11 माह के हैं और UKG क्लास में पढ़ते हैं. लेकिन इतनी छोटी-सी उम्र में देशभर में अपनी बुद्धि का लोहा मनवा रहे हैं.
(Photo Credit: Insta @fide chess)
वे सबसे कम उम्र के FIDE (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड के खिलाड़ी हैं. वे भारत में सबसे कम उम्र में 1428 रैपिड FIDE रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हैं.
(Photo Credit: Insta @fide chess)
कुशाग्र की शतरंज जर्नी 4 साल की उम्र में शुरू हुई जब उनकी बड़ी बहन अवीका ने उन्हें इस खेल के बारे में बताया था.
(Photo Credit: Insta @fide chess)
जब उन्होंने जीएम विश्वनाथन आनंद के खिलाफ एक सिमुल गेम खेला और उनकी उपलब्धियों के बारे में जाना तो उनकी प्रेरणा और बढ़ गई.
(Photo Credit: Insta @fide chess)
कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय FIDE रेटेड कॉम्पिटिशन में प्राइज जीत चुके हैं.
(Photo Credit: Insta @fide chess)