25 Sep 2024
हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है.
Credit: Reuters
हरिनी अमरसूर्या का भारत से गहरा नाता है. आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें.
Credit: Facebook
दरअसल, हरिनी अमरसूर्या शैक्षणिक सफर 1990 के दशक की शुरुआत में प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से शुरू हुआ था.
Credit: Facebook
उन्होंने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
Credit: Facebook
हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि "यह जानना सम्मान की बात है कि एक हिंदूवादी को श्रीलंका का प्रधान मंत्री बन गया है.
Credit: Facebook
हरिनी 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र की छात्रा थीं और हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है.
Credit: Facebook
मुझे उम्मीद है कि हिंदू में उनके समय ने उन्हें आकार देने में भूमिका निभाई है सफलता की राह.
Credit: Facebook
अमरसूर्या की बैचमेट और अब प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक नलिन राजन सिंह ने अपने छात्र जीवन के दिनों को याद किया है.
Credit: Facebook
उन्होंने कहा कि “मुझे वह अस्पष्ट रूप से याद है, मुझे पता है कि वह कॉलेज के उत्सवों और बहसों में बहुत शामिल होती थी. यह 90 का दशक था, और हममें से बहुत से लोग इम्तियाज अली और अर्नब गोस्वामी जैसे लोग अपनी पहचान बनाना शुरू कर रहे थे.
Credit: Facebook
हरिनी अमरसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया से एप्लाइड एंथ्रोपोलाजी में स्नातकोत्तर की शिक्षा पाई और उसके बाद एडनबर्ग विश्वविद्यालय से सामाजिक मानविकी में पीएचडी की है.
Credit: Facebook
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका विश्वविद्यालय में व्याख्याता रही हैं.
Credit: Facebook