कौन है 'दिमाग पढ़ने वाली लड़की' सुहानी शाह?

By Aajtak.in

February 08, 2023

'जादूगरनी' सुहानी शाह इन दिनों अपनी 'चमत्कारी कला' को लेकर सुर्खियों में हैं.

मैजिशियन सुहानी लोगों के मन की बात जान लेती हैं. उनका कहना है कि यह कोई दिव्य शक्ति नहीं केवल एक आर्ट है.

'ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी को 'जादू परी' (Magic Fairy) की उपाधि दी है.

सुहानी 7 साल की उम्र में मैजिक शो कर रही हैं.

वे खुद को एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं.

'माइंड रीडर' सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सिर्फ कक्षा 1 तक ही स्कूल गई थीं, जो सीखा अपने पिता से सीखा.

वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई बड़े स्टार्स के साथ मैजिक ट्रिक कर चुकी हैं.

वे साल 2007 से अपने YouTube चैनल 'That's My Job Compilation' की एक सीरीज चला रही हैं.