17 Oct 2024
नायब सैनी आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वे पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में सीएम पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 20वें मुख्यमंत्री होंगे.
Pic Credit: PTI
इससे पहले उन्होंने मार्च 2024 में हरियाणा के सीएम पद की कमान संभाली थी. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाला खट्टर की सरकार गिरी और बीजेपी ने नायब सैनी को नया सीएम चुना था.
Pic Credit: PTI
आइये जानते हैं एक बार फिर हरियाणा का मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे 54 वर्षीय नायब सैनी के बारे में कुछ जरूरी बातें. कहां से पढ़े और पास में कितनी डिग्रियां हैं?
Pic Credit: PTI
नायब सिंह का जन्म हरियाणा में अंबाला के छोटे से गांव मिर्जापुर माजरा में 25 जनवरी 1970 को हुआ था. उनकी मां कुलवंत कौर पंजाबी हैं और पिता तेलु राम सिंह हरियाणवी हैं.
Pic Credit: PTI
नायब सिंह की स्कूलिंग हरियाणा में, ग्रेजुएशन बिहार में और वकालत की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में हुई है. उन्होंने बिहार के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर से BA की पढ़ाई की है.
Pic Credit: PTI
इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश, मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. पहले RSS फिर बीजेपी से जुड़े.
Pic Credit: PTI
नायब सैनी के परिवार में 70 वर्षीय मां कुलवंत कौर, पत्नी सुमन सैनी, एक बेटा अनिकेत और बेटी वंशिका हैं. साल 2000 में नायब सैनी की शादी अंबाला के नारायणगढ़ के सैन माजरा गांव में हुई थी.
Pic Credit: PTI
उनकी पत्नी सुमन भी राजनीति में सक्रिय हैं और चुनाव भी लड़ चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो जीत नहीं पाई थीं. फिलहाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.
Pic Credit: PTI
कभी वे अंबाला के बीजेपी पार्टी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते थे. बाद में बीजेपी किसान मोर्चा के महासचिव और अब मुख्यमंत्री बने.
Pic Credit: PTI
साल 2014 में नायब सिंह ने अंबाला जिले की नारायणगढ़ सीट से 24 हजार से ज्यादा वोटों के साथ चुनाव जीता था.
Pic Credit: PTI
साल 2019 में नायाब सिंह कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इस चुनाव में उन्हें 6 लाख 88 हजार 629 वोट मिले थे.
Pic Credit: PTI
अक्टूबर 2023 में नायब सिंह को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. अपने राजनीतिक करियर में अब वे दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद तक पहुंच रहे हैं.
Pic Credit: PTI