ग्लोबल वार्मिंग का पता लगाने वाले साइंटिस्ट को जानते हैं आप?
By Aajtak Education
19 March 2023
गूगल ने आज, 19 मार्च को अपने खास डूडल के माध्यम से महान रसायन विशेषज्ञ डॉ मारियो मोलिना के कार्यों और विरासत को सम्मान दिया है.
डॉ मोलिना ने पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मोलिना मेक्सिको के एक रसायनज्ञ थे जिन्होंने पृथ्वी पर पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के बारे में कई खोज कीं. इसमें ओजोन परत में छेद की खोज भी शामिल थी.
उन्होंने पता लगाया कि इसका कारण क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस है जो एयर कंडीशनर, एयरोसोल स्प्रे और रेफ्रिजरेटर आदि में इस्तेमाल होती है.
अपनी इस खोज के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
इसी के चलते लगभग 100 ओजोन-क्षयकारी रसायनों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया जा सका.