RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार ने जब मैच के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई!

13 Feb 2025

भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को 21 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कप्तान बनाया गया है.

आरसीबी ने गुरुवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की, जिसमें पाटीदार, क्रिकेट निदेशक मो बोबट और मुख्य कोच एंडी फ्लावर मौजूद थे.

पाटीदार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे, जिन्होंने 2022 से 2024 तक टीम की कप्तानी की थी, लेकिन पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें रिटेन नहीं किया गया था.

इस बार दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज यश दयाल के साथ रिटेन किया है.

रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ. उनके पिता मनोहर पाटीदार एक बिजनेसमैन हैं.

रजत ने महज 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. हालांकि, उन्होंने अपना क्रिकेट करियर बतौर बॉलर शुरू किया था लेकिन अंडर-15 के बाद बेटिंग पर फोकस किया.

रजत की पढ़ाई की बात करें तो उनकी प्राइमरी और फिर 12वीं तक की पढ़ाई इंदौर के न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल से हुई है.

इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के देवास में गुरु वशिष्ठ कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन ग्रेजुएशन नहीं कर पाए. उनका पूरा फोकस क्रिकेट पर रहा.

पीटीआई की एक रिपोर्ट में रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने बताया था कि जब रजत के ग्रेजुएशन के पेपर चल रहे थे उसी दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट थे, जिस वजह पेपर छोड़ दिए थे. 

रजत ने नवंबर 2015 में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. साल 2018-19 का रणजी सीजन उनके लिए यादगार रहा, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए आठ मुकाबलों में 54.84 के एवरेज से 713 रन बनाए थे.

उन्होंने 2017-18 जोनल टी20 लीग में अपना टी20 डेब्यू किया और साल 2021 में उन्हें पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट मिला. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु का हिस्सा बने. IPL 2025 में RCB की कप्तानी करते नजर आएंगे.

All Photos Credit: Insta@ rrjjtt_01's