कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली सरकार में मंत्री बने रविंद्र इंद्रराज सिंह, DU से ली है ये डिग्री

20 Feb 2025

शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा प्रवेश वर्मा, रविंद्र इंद्रराज सिंह समेत 6 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.

50 साल के रविंद्र सिंह ने बवाना सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जय भगवान उपकार को 31 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराया है.

साफ सुथरी छवि वाले नेता रविंद्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिका मामला दर्ज नहीं है.

रविंद्र के पिता इंद्रराज सिंह भी राजनीति में सक्रिय थे, उनके पिता दिल्ली की नरेला सीट से विधायक रह चुके हैं. इसलिए रविंद्र खुद भी छात्र जीवन के दौरान राजनीति में उतर गए थे.

अगर पढ़ाई की बात की जाए तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा पेश किया था, उसके मुताबिक वे ग्रेजुएट हैं.

रविंद्र इंद्रराज सिंह ने साल 2000 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के स्कूल ऑफ कॉरेसपॉन्डेंस कोर्स और काउंटिंग एजुकेशन से बीए की डिग्री ली है.

नेता, सोशल वर्कर होने के साथ-साथ वे एक बिजनेसमैन हैं. हलफनामे में उन्होंने सात करोड़ की संपत्ति की जानकारी दी है.

All Photos Credit: fb@ravinderindrajsinghbjp