13 Sep 2024
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है उनकी उम्र 72 वर्ष थी.
सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में एक महत्वपूर्ण नाम थे.
राजनीति में व्यस्त रहने के कारण वह अपनी पढा़ई भी पूरी नहीं कर पाए. उनका सपना था कि उनके नाम के आगे कभी डॉक्टरेट लगे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई.
आइए जानते हैं सीताराम येचुरी ने कहां से पढ़ाई की हुई है.
सीताराम येचुरी ने अपनी 10वीं की पढ़ाई हैदराबाद के ऑल सेंट्स से पूरी की थी. इसके बाद 1969 के तेलंगाना आंदोलन के लिए दिल्ली आए.
यहां भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा. दिल्ली आने के बाद उन्होंने दिल्ली के प्रेसिडेंट एस्टेट स्कूल में एडमिशन लिया.
येचुरी ने सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की हुई है. उन्होंने इसी बोर्ड से पढ़ाई करके कक्षा 12वीं में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की थी.
12वीं में उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्होंने कॉलेज का रुख किया और दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में अपना दाखिला करवाया है. यहां वह अर्थशास्त्र के छात्र थे.
सेंट स्टीफेंस से उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की थी. ग्रेजुएशन के बाद सीताराम येचुरी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) जाने का सोचा.
उन्होंने यहां अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री अपने नाम की थी. जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, सीताराम येचुरी ने अर्थशास्त्र में पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया.
1975 में लागू हुए आपातकाल के दौरान उनकी गिरफ्तारी हो गई. इस घटना ने उनके अकादमिक कैरियर को बाधित कर दिया और उनकी पीएचडी की पढ़ाई अधूरी रह गई. इसके चलते, उनका नाम के आगे डॉक्टरेट लगाने का सपना पूरा नहीं हो सका.