12 Jan 2025
दुबई के बारे में बात करते हैं तो दिमाग में बुर्ज खलीफा की तस्वीर आती होगी, जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इसकी ऊंचाई 828 मीटर (2,717 फीट) है और इसमें 163 मंजिलें हैं.
Photo Credit: FB@ Burj khalifa by Emaar
लेकिन क्या कभी बुर्ज खलीफा के मालिक के बारे में सोचा है. आइए आज हम आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के मालिक के बारे में बताते हैं.
Photo Credit: FB@ Burj khalifa by Emaar
दरअसल, बुर्ज खलीफा का मालिकाना हक और मैनेजमेंट दुबई की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी "EMAAR Properties" के पास है. इसकी स्थापना 1997 में हुई थी और कंपनी का हेड ऑफिस दुबई में है.
Photo Credit: FB@ Burj khalifa by Emaar
बुर्ज खलीफा, EMAAR Properties का प्रमुख प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण दुबई सरकार के सहयोग और UAE के दूसरे राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नहयान की आर्थिक मदद से संभव हुआ. उन्हीं के नाम पर बुर्ज खलीफा का नाम रखा गया.
Photo Credit: Insta @mohamedalabbar
हालांकि, EMAAR ने बुर्ज खलीफा का निर्माण Samsung C&T (साउथ कोरिया), BESIX (बेल्जियम) और Arabtec (UAE) कंपनियों के साथ मिलकर किया था.
Photo Credit: FB@ Burj khalifa by Emaar
वहीं बुर्ज खलीफा की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी EMAAR Properties न केवल बुर्ज खलीफा के लिए जानी जाती है, बल्कि उसने दुबई मॉल, दुबई फाउंटेन, और कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं.
Photo Credit: Insta @mohamedalabbar
EMAAR कंपनी की स्थापना दुबई के प्रमुख व्यवसायी मोहम्मद अली राशिद अल अब्बार ने की थी, जो कंपनी के चेयरमैन भी हैं.
Photo Credit: Insta @mohamedalabbar
मोहम्मद अब्बार का जन्म 8 नवंबर 1956 को हुआ था, जो एक अमीराती बिजनेसमैन हैं. उन्होंने सिएटल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की.
Photo Credit: Insta @mohamedalabbar
1981 में स्नातक के बाद उन्होंने UAE के सेंट्रल बैंक में काम किया. वे दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रहे.
Photo Credit: Insta @mohamedalabbar