कौन हैं विनोद अडानी, जो हैं UAE के सबसे चौथे अमीर शख्स! इस चीज का है बिजनेस

02 April 2025

आपको जानकर हैरानी होगी कि UAE देश के चौथा सबसे अमीर शख्स भारतीय मूल के हैं, जिनका नाम है विनोद अडानी.

Credit: Pixabay

Forbes के अनुसार, UAE में विनोद अडानी की नेट वर्थ 14.9 बिलियन डॉलर है.

Credit: Pixabay

उनका Infrastructure (इन्फ्रास्ट्रक्चर) और Commodities (Material\Raw material) का बिजनेस है.

Credit: Pixabay

विनोद अडानी का ये बिजनेस अलग-अलग इंडस्ट्रीज में बंटा हुआ है.

विनोद अडानी गौतम अडानी के बड़े भाई हैं, जो एक समय में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे.

Forbes के अनुसार, विनोद अडानी को Cyprus (साइप्रस) देश की नागरिकता मिली हुआ है.

यह एक द्वीपीय देश है जो पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित है. यह ग्रीस और तुर्की के बीच में स्थित है.

Credit: Pixabay

विनोद अडानी UAE में चौथे नंबर पर और पूरी दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में 123वें नंबर पर हैं.

Credit: Pixabay

इसके अलावा विनोद अडानी दुबई में गौतम अडानी का फैमिली बिजनेस भी संभालते हैं.

दुबई प्रोपर्टी रिकॉर्ड के अनुसार, विनोद अडानी के पास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में भी तीन असेट हैं.

Credit: Pixabay