हवाई जहाज का रंग हमेशा सफेद ही क्यों होता है? कई हैं वजह

20 Sep 2024

हवाई जहाज का रंग हमेशा सफेद ही होता है लेकिन क्या आपने सोचा है इसके पीछे का कारण क्या है.

Credit: Getty Images

हवाई जहाज की बॉडी को काले, नीले या हरे रंग का क्यों नहीं बनाया जाता. आइए इसकी वजह जानते हैं.

Credit:  Reuetrs

हवाई जहाज में होने वाली छोटी से छोटी टूट-फूट या डेंट के बारे में पता लगाना और उसे ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है.

Credit:  UUnsplash

सफेद रंग पर डेंट तुरंत दिखाई दे जाता है. यह कारण भी है कि हवाई जहाज सफेद रंग का होता है.

Credit:  Pexels

इसके अलावा इसकी विजिबिलिटी भी क्लियर होती है. अंधेरे में भी यह रंग आसानी से दिखाई दे जाता है.

Credit:  Reuters

सफ़ेद रंग सूर्य की किरणों को 99% तक रिफ़्लेक्ट करता है, जिससे प्लेन के अंदर का तापमान नियंत्रित रहता है.

Credit:  Pexels

सफ़ेद रंग के जहाज़ की रीसेल वैल्यू ज़्यादा होती है. एक हवाई जहाज़ को रंगने में 50 हज़ार से लेकर 2 लाख डॉलर तक का खर्च आता है

Credit: Getty Images