20 Sep 2024
हवाई जहाज का रंग हमेशा सफेद ही होता है लेकिन क्या आपने सोचा है इसके पीछे का कारण क्या है.
Credit: Getty Images
हवाई जहाज की बॉडी को काले, नीले या हरे रंग का क्यों नहीं बनाया जाता. आइए इसकी वजह जानते हैं.
Credit: Reuetrs
हवाई जहाज में होने वाली छोटी से छोटी टूट-फूट या डेंट के बारे में पता लगाना और उसे ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है.
Credit: UUnsplash
सफेद रंग पर डेंट तुरंत दिखाई दे जाता है. यह कारण भी है कि हवाई जहाज सफेद रंग का होता है.
Credit: Pexels
इसके अलावा इसकी विजिबिलिटी भी क्लियर होती है. अंधेरे में भी यह रंग आसानी से दिखाई दे जाता है.
Credit: Reuters
सफ़ेद रंग सूर्य की किरणों को 99% तक रिफ़्लेक्ट करता है, जिससे प्लेन के अंदर का तापमान नियंत्रित रहता है.
Credit: Pexels
सफ़ेद रंग के जहाज़ की रीसेल वैल्यू ज़्यादा होती है. एक हवाई जहाज़ को रंगने में 50 हज़ार से लेकर 2 लाख डॉलर तक का खर्च आता है
Credit: Getty Images