08 Jan 2024

हवा नहीं आती नजर, फिर क्यों दिखाई देता है धुआं? जानिए इसके पीछे का साइंस

हवा ना तो हमें दिखाई देती है और ना ही महसूस होती है. हालांकि, अगर हवा किसी ठंडी या गर्म चीज से होकर फैलती है तो हमें शरीर में फील होती है.

Video Credit: Pexels

हवा को कोई देख नहीं सकता. वहीं, धुआं हमें दिखाई देता है, लेकिन ऐसा क्यों? क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की है?

Video Credit: Pexels

आइए जानते हैं हवा के ना दिखने और धुएं के दिखाई देने के पीछे का साइंस क्या है.

Credit:  Freepik

दरअसल, हवा में मूल रूप से 78.09% नाइट्रोजन और 20.95% ऑक्सीजन मौजूद होते हैं. ये गैस पारदर्शी (transparent) होती हैं. अगर इनपर रोशनी डाली जाए तब भी यह दिखाई नहीं देंगे.

Credit:  Freepik

वहीं, धुआं ठोस, तरल और गैस कणों के मिश्रण से बना होता है. इसमें ज्यादातर कार्बन (कालिख), टार, तेल और राख होते हैं, यह सभी कण ट्रांसपेरेंट नहीं होते इसलिए धुएं को हम देख सकते हैं.

Credit:  Pexels

अब आइए जानते हैं कि हवा हमें दिखाई नहीं देती लेकिन महसूस क्यों होती है? सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि हवा हमें तब ही महसूस होगी जब वह चलेगी. एक जगह रुकी हुई हवा हमें फील नहीं होती.

Credit:  Pexels

पृथ्वी की सतह गर्म होने से हवा भी गर्म हो जाती है. गर्म हवा ठंडी हवा के मुकाबले हल्की होती है इसलिए ऊपर उठती है और फैलती है.

Credit:  Freepik

जब यह हवा गर्म होकर ऊपर की ओर उठती है तो उसकी जगह ठंडी हवा आ जाती है. यह चीज बार-बार होती है जिस कारण हवा चलती है और चलने पर महसूस होती है.

Credit:  Freepik