प्लेन में लेफ्ट से ही क्यों चढ़ते हैं लोग, राइट साइड में नहीं होते गेट?

16 Sep 2024

aajtak.in

आप भी फ्लाइट में गए होंगे या आपने वीडियो में देखा होगा कि फ्लाइट में सभी लोग लेफ्ट साइड ही चढ़ते हैं.

Credit: Pixabay

चाहे वो किसी का पर्सनल प्लेन हो या फिर कोई पैसेंजर प्लेन... सभी में दरवाजे लेफ्ट साइड होते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.

Credit: Pixabay

दरअसल, प्लेन में दरवाजों का सिस्टम के शिप से आया है. प्लेन से पहले शिप के जरिए ही व्यापार होता था या ट्रांसपोर्ट होता था.

Credit: Pixabay

शिप के एक साइड को पोर्ट साइड (लेफ्ट साइड) कहा जाता था और दूसरी साइड को स्टारबोर्ड (राइट साइड) कहा जाता था.

Credit: Pixabay

राइट साइट में पतवार और कुछ चीजें लगी रहती थीं, जो नाव चलाने वाले शख्स के लिए काम की होती थी.

Credit: Pixabay

वहीं, दूसरी साइड से फ्लाइट में लोगों को चढ़ाया जाता था और उतारा जाता था. राइट साइड में पतवार होने की वजह से ज्यादा लोगों के राइटी होना है.

Credit: Pixabay

ये ही सिस्टम अब प्लेन में अपनाया गया. प्लेन में भी दोनों तरफ दरवाजे होते हैं, लेकिन लेफ्ट साइड से यात्रियों को उतारा और चढ़ाया जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं दाईं तरफ के दरवाजों को सर्विस डोर के तरह इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सामान आदि चढ़ाया जाता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में इसके पीछे प्लेन उड़ाने को लेकर कोई साइंस नहीं है, बस ये है कि ये पुराने समय से चला आ रहा है.

Credit: Pixabbay