25 Sep 2024
क्या आप जानते हैं हर एक ईसाई अपनी लाइफ में एक बार इजरायल की राजधानी जेरूसलम जाना चाहता है. तो जानते हैं इसकी क्या वजह है?
Credit: Pixabay
जेरूसलम की खास बात ये है कि यहूदी, ईसाई और इस्लाम तीनों धर्म के लिए बेहद खास है.
Credit: Pixabay
अगर ईसाई धर्म के हिसाब से देखें तो ईसाई भी इसे अपने पवित्र स्थलों में से एक मानते हैं. इस जगह का ईसा मसीह से कनेक्शन बताया जाता है.
Credit: Pixabay
यहां ही 'द चर्च आफ़ द होली सेपल्कर' है, जिसे ईसाई धर्म का केंद्र माना जाता है. यहां दुनियाभर से ईसाई आते हैं.
Credit: Pixabay
कहा जाता है कि ये वो ही जगह है, जहां ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. इसके बाद इसी जगह पर ईसा मसीह फिर से अवतरित हुए थे.
Credit: Pixabay
ईसा मसीह को यहीं 'गोलगोथा' पर सूली पर चढ़ाया गया था, इसे हिल ऑफ़ द केलवेरी कहा जाता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में ईसाई धर्म के गुरु जेरूसलम जाने को कहते हैं. इसके अलावा ये मुस्लिम और यहूदी के लिए भी पवित्र शहर है.
Credit: Pixabay