4 April 2025
Credit: META
अगर किले की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में राजस्थान का नाम सामने आता है.
Credit: Credit name
राजस्थान में एक जमाने में राजा-महाराजाओं का गढ़ था, वहां का हर एक महल और दीवारों की अलग कहानी है.
Credit: Credit name
हर किला का इतिहास अलग और उसकी सुंदरता भव्य है, जिसे देखने हर साल लाखों लोग आते हैं.
Credit: Credit name
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक कुंवारा किला भी है, जी हां ये सच है.
Credit: Credit name
ये किला अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है और इसे करीब 700 साल पुराना बताया जाता है.
Credit: Credit name
इस किले को 'बाला किला' और कुंवारा किला भी कहा जाता है. दरअसल, इस किले का नाम अलवर फोर्ट है. इसका निर्माण 1492 ई में हसन खान मेवाती ने करवाया था.
Credit: Credit name
इस किले को 'अलवर फोर्ट' भी कहा जाता है. इसे राजस्थान के सबसे बड़े और सुंदर किलों में गिना जाता है, इस किले में सूरज कुंड, सलीम सागर, जल महल और निकुंभ महल पैलेस और कई मंदिर भी है.
Credit: Credit name
इस किले की दीवारों में 446 बंदूक छेद बनाएं गए थे, ताकि दूर से ही छिपकर दुश्मनों पर हमला किया जा सके.
Credit: Credit name
इतिहास के अनुसार, आज तक इस किले में कोई भी युद्ध नहीं हुआ है, इसलिए इसे कुंवारा किला कहा जाता है.
Credit: Credit name
इस किले को लेकर यह भी कहा जाता है कि यहां धन के देवता कुबेर का खजाना छुपा है, लेकिन अब तक यह खजाना नहीं मिला है.
Credit: Credit name