बर्फ से बना घर 'Igloo' अंदर से गर्म कैसे रहता है?

10 Jan 2025

Credit:  META

आपने आर्कटिक क्षेत्रों में बर्फ से बने घर जरूर देखे होंगे, इस तरह के घरों को 'Igloo' कहते हैं.

'Igloo' में रहने वालों को Eskimos कहा जाता था, लेकिन अब इन लोगों को Inuit(इनुइट) कहा जाता है.

ये घर मुख्य रूप से बर्फ की ईंटों या चट्टानों से बनते हैं, ये बाहर से देखने में काफी ठंडे लगते हैं, लेकिन अंदर से काफी गर्म होते हैं. तो चलिए जानते हैं ठंडे बर्फ से बना Igloo आखिर गर्म कैसे रहता है.

सबसे पहले जान लें कि बर्फ के अंदर 90 फीसदी हवा और 10 फीसदी पानी होता है. यह हवा बाहर की ठंड को आने से रोकती है और हमारे बॉडी से निकलने वाली हिट को अंदर ही कैद कर लेती है.

बर्फ एक काफी अच्छा इंसुलेटर भी होता है, बर्फ की ईंट अंदर की गर्मी को बाहर और बाहर की ठंड को अंदर आने से रोकती है.

बर्फ की संरचना में छोटे-छोटे हवा के बुलबुले होते हैं, जो Thermal conductivity को कम करते हैं और गर्मी को बाहर जाने से रोकते हैं.

इस कारण से बाहर की ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाती, और अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं जा पाती.

इग्लू का साइज Domed shape होने की वजह से भी गर्म हवा को ऊपर की ओर स्थिर रखने में मदद करता है.

इसके साथ ही जब इग्लू के अंदर रहने वाले लोग गर्म पेय और या खाना बनाते हैं, तो कुछ ही समय में अंदर का तापमान बढ़ जाता है.

इसके अतिरिक्त, इग्लू के दरवाजे को हमेशा नीचे की ओर बनाया जाता है ताकि ठंडी हवा सीधे अंदर न आ सके.

इस प्रकार, बर्फ की प्राकृतिक इंसुलेटिंग क्षमता, इग्लू का शेप और उसे तैयार करने के तरीके इसे अंदर से गर्म बनाए रखते हैं.