होटल के कमरे में सफेद चादर ही क्यों होती है? रंग-बिरंगी बेडशीट क्यों नहीं, जानिए

12 Dec 2024

घर में हम सभी रंग-बिरंगी, खूबसूरत पैटर्न और डिजाइन वाली बेडशीट अपने बिस्तर पर बिछाते हैं.

वही, अगर आपने कभी होटल में स्टे किया है तो नोटिस किया होगा कि यहां सिर्फ सफेद रंग की चादर ही बिछाई जाती है.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है. आखिर होटल के कमरों में सिर्फ सफेद चादर का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है? इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं.

होटल और ट्रेनों में इस्तेमाल की जाने वाली चादरों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल होता है.

ब्लीचिंग तकनीक से धुली चादरों में से कोई बदबू भी नहीं आती, लेकिन इस तकनीक से कपड़ों का रंग फीका जरूर हो जाता है, जिससे कलरफुल बेडशीट का रंग पहली वॉश में ही उड़ सकता है.

बकि, सफेद चादर वैसी ही रहती हैं और आसानी से साफ भी हो जाती हैं.  

सफेद रंग देख हम सभी का मन और दिमाग शांत होता है. यह रंग स्ट्रेस को दूर रखता है और हमारे आसपास पॉजिटिव वाइब्स रहती हैं.

आप चाहे होटल में हो या फिर ट्रेन में बस रिलैक्स फील करें, इसलिए सफेद बेडशीट दी जाती है.

सफेद चादर पर गंदगी देख पाना मुश्किल नहीं होता है. इस पर दाग-धब्बे भी आसानी से दिख जाते हैं.

जिस पर होटल और ट्रेन के कर्मचारियों की आसानी से नजर पड़ती है तो इसे क्लिन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.

वहीं, सफेद चादर देख तुरंत पता चलता है कि इन्हें साफ किया गया है. इन्हें देखकर लोगों को आसानी से विश्वास होता है कि कमरे की सफाई की गई है.

Pictures Credit: Meta AI