मेट्रो स्टेशन पर इन लोगों के लिए लगाए जाते हैं पीले रंग के उबड़-खाबड़ टाइल्स

29 Mar 2025

मेट्रो से आपने कई बार सफर जरूर किया होगा.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि मेट्रो स्टेशन पर उबड़-खाबड़ टाइल्स क्यों  लगाए जाते हैं. 

वहां लगे टाइल्स को देखकर ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि ये टाइल्स इसलिए लगाए जाते हैं कि कोई फिसले नहीं.

लेकिन, आपको बता दें कि मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर लगे ये उबड़-खाबड़ टाइल्स दृष्टिहीन (Blind) लोगों के लिए लगाए जाते हैं. 

मेट्रो स्टेशन पर ये टाइल्स इस लिए लगाए जाते हैं ताकि जिन्हें दिखाई नहीं देता वे इन टाइल्स की मदद से मेट्रो स्टेशन पर चल सके.

मेट्रो स्टेशन पर गे पीले गोल टाइल्स का मतलब है रुक जाएं. वहीं, सीधे टाइल्स का मतलब है चलते रहें

इन टाइल्स को टेक्सटाइल पाथ (Tactile Path) कहा जाता है.