27 Dec 2024
सोशल मीडिया पर आपने कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें सैनिक सांप का खून पीते नजर आते हैं. या फिर बिच्छू जैसे जिंदा जानवर खाते रहते हैं.
Credit: Reuters
सिर्फ किसी एक विशेष देश के ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों के सैनिक ऐसा करते नजर आते हैं. तो जानते हैं आखिर ऐसा क्यों किया जाता है?
Credit: Reuters
अक्सर ये वीडियो थाइलैंड में होने वाली कोबरा गोल्ड मिलिट्री ड्रिल के होते हैं. यहां अलग-अलग देशों के सैनिकों को सिखाया जाता है कि मुश्किल परिस्थितियों में कैसे जिंदा रहा जाता है.
Credit: Reuters
इस दौरान यहां सैनिक असाधारण जिंदा जानवरों को मारने और फिर उन्हें खाने का अभ्यास करते हैं ताकि वे किसी विपरीत स्थिति में जिंदा रह सकें.
Credit: Reuters
यहां सैनिक सांप का खून पीते हैं, बिच्छू, छिपकली जैसे जानवरों को खा जाते हैं. खून आदि प्यास बुझाने के लिए पीते हैं और पेट भरने के लिए जानवर खा जाते हैं.
Credit: Reuters
बता दें कि उत्तरी थाई प्रांत फिट्सानुलोक में यह आयोजित होता है, जिसमें अमेरिका, सिंगापुर, चीन, जापान जैसे देशों के सैनिक हिस्सा लेते हैं.
Credit: Reuters
इस ट्रेनिंग में उष्णकटिबंधीय जंगलों में पानी और भोजन के सोर्स ढूंढने का तरीका बताया जाता है.
Credit: Reuters
उन्हें सिखाया गया कि कौन से पौधे और जीव खाने के लिए सुरक्षित हैं, जिनमें सांप, बिच्छू, मकड़ी, गिब्बन और सिवेट शामिल हैं.
Credit: Reuters