17 Oct 2024
भारत में चलने वाली गाड़ियों का स्टीयरिंग व्हील सीधे हाथ यानी कि कार के दाईं ओर दिया होता है.
वहीं, विदेशों में चलने वाली गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील उल्टे हाथ यानी कि बाईं ओर दिया होता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्टीयरिंग व्हील भारत में राइट साइड पर क्यों हैं बाकी देशों में यह रूल क्यों नहीं? आइए जानते हैं.
दरअसल, गाड़ियों में स्टीयरिंग दाएं और बाएं होने की वजह ये है कि अलग-अलग देशों में गाड़ी चलाने के नियम अलग-अलग हैं.
भारत में बाईं ओर चलने का रिवाज इंग्लैंड की देन है. अंग्रेजों ने भारत में भी अपने देश की तरह सड़क के बाईं ओर चलने का नियम बना दिया था.
जब भारत में गाड़ियां आईं तो उनकी स्टीयरिंग भी इंग्लैंड की तरह दाईं ओर ही लगाई गईं.
इसलिए, भारत और ब्रिटेन में गाड़ियां सड़क के बाईं ओर चलती हैं. यहां गाड़ियों का स्टीयरिंग दाईं ओर होता है.
इसी तरह अमेरिका समेत जिन देशों में सड़क के दाईं ओर चलने का चलन है, वहां स्टीयरिंग बाईं ओर लगा होता है.
इसी वजह से दो तरह की गाड़ियां होती हैं – लेफ्ट हैंड ड्राइव और राइट हैंड ड्राइव.
Pictures Credit: Getty Images