मुर्गियों को चारे के साथ कंकड़ और पत्थर का पिसा हुआ चूरा खिलाया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइन कंकड़ -पत्थरों को हजम करने में मुर्गियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती
Pic Credit: urf7i/instagramसाथ ही, कंकड़-पत्थर खिलाने पर उनके स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramमुर्गियों को दाने के साथ कंकड़ और पत्थर खिलाने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramदरअसल, मुर्गियों के अंडे को मजबूती दिलाने के लिए उन्हें कंकड़ और पत्थर खिलाया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramपोल्ट्री एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पत्थर और कंकड़ खिलाने से मुर्गियां जब मजबूत अंडे देने लगती हैं, तो इनके टूटने का खतरा कम हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसे में मुर्गी पालकों को नुकसान भी कम होता है. कम नुकसान के चलते उनके मुनाफे में निश्चित ही इजाफा होगा.
Pic Credit: urf7i/instagram