फ्लाइट में जहां खड़ी होती हैं एयर होस्टेस, वहां क्यों रहता है पर्दा?

20 Oct 2024

आपने कई फ्लाइट में देखा होगा कि प्लेन के बीच में पर्दा लगा होता है. कभी सोचा है ये पर्दा आखिर क्यों होता है? (AI Representation Image)

Credit: Meta AI

ये पर्दा उस जगह होता है, जहां एयर होस्टेस खड़ी होकर यात्रियों को दिशा-निर्देश देती हैं. इसके पीछे ही ये पर्दा होता है. (AI Representation Image)

Credit: Meta AI

अब सवाल है कि आखिर ये पर्दा क्यों होता है और इस पर्दे के पीछे की तरफ क्या होता है? 

Credit: Emirates

दरअसल, ये पर्दा फ्लाइट केबिन में सेपरेशन का काम करता है. फ्लाइट में कई तरह की क्लास होती हैं, जिन्हें पर्दा डिवाइड करता है. (AI Representation Image)

Credit: Meta AI

ये इकोनॉमी, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास को अलग-अलग करने के लिए यूज किया जाता है. (AI Representation Image)

Credit: Meta AI

अगर आप इकोनॉमी क्लास में हैं और पीछे ये पर्दा दिख रहा है तो इसके पीछे बिजनेस क्लास की सीट हो सकती है. (AI Representation Image)

Credit: Meta AI

हालांकि, प्राइवेसी सेपरेशन के लिए लगाए जाने वाले ये पर्दे 9-11 अटैक के बाद कम यूज हो रहे हैं और इसकी जगह नेट वाले पर्दे आदि यूज होने लगे हैं. (AI Representation Image)

Credit: Meta AI