20 Oct 2024
आपने कई फ्लाइट में देखा होगा कि प्लेन के बीच में पर्दा लगा होता है. कभी सोचा है ये पर्दा आखिर क्यों होता है? (AI Representation Image)
Credit: Meta AI
ये पर्दा उस जगह होता है, जहां एयर होस्टेस खड़ी होकर यात्रियों को दिशा-निर्देश देती हैं. इसके पीछे ही ये पर्दा होता है. (AI Representation Image)
Credit: Meta AI
अब सवाल है कि आखिर ये पर्दा क्यों होता है और इस पर्दे के पीछे की तरफ क्या होता है?
Credit: Emirates
दरअसल, ये पर्दा फ्लाइट केबिन में सेपरेशन का काम करता है. फ्लाइट में कई तरह की क्लास होती हैं, जिन्हें पर्दा डिवाइड करता है. (AI Representation Image)
Credit: Meta AI
ये इकोनॉमी, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास को अलग-अलग करने के लिए यूज किया जाता है. (AI Representation Image)
Credit: Meta AI
अगर आप इकोनॉमी क्लास में हैं और पीछे ये पर्दा दिख रहा है तो इसके पीछे बिजनेस क्लास की सीट हो सकती है. (AI Representation Image)
Credit: Meta AI
हालांकि, प्राइवेसी सेपरेशन के लिए लगाए जाने वाले ये पर्दे 9-11 अटैक के बाद कम यूज हो रहे हैं और इसकी जगह नेट वाले पर्दे आदि यूज होने लगे हैं. (AI Representation Image)
Credit: Meta AI