मुर्दा या लाश पानी के ऊपर क्यों तैरता रहता है?

By Aajtak.in

16  April 2023

जिंदा इसान पानी में डूब जाता है वहीं, अगर वह मर जाए तो उसका शव पानी के ऊपर तैरने लगता है.

मरने के बाद के इंसान के शरीर में ऐसा क्या होता है कि वह पानी के ऊपर तैरने लगता है. आइए जानते हैं-

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि जिस चीज का धनत्व (Density) ज्यादा होता है वह चीज पानी में डूब जाती है वहीं कम होने पर वह तैरने लगता है.

जब इसान पानी में डूबता है तो उसके फेंफड़ों में पानी भर जाता है जिस कारण उसकी मौत हो जाती है.

मौत के बाद इम्यून सिस्टम काम करना बंद कर देता है जिस कारण  शरीर के उत्तक (Tissues) और कोशिकाएं (Cells) टूटना शुरू हो जाते हैं. इस प्रक्रिया को Decomposition कहते हैं.

मौत के बाद शरीर में तरह-तरह की गैस (Amonia, CO2, Hydrogen, Methane) बनना शुरू हो जाती हैं. धीरे-धीरे शरीर का घनत्व कम होता है और वह पानी के ऊपर आ जाता है.

ऐसा उत्प्लावन बल (Buoyancy) के कारण होता है. यानी मृत शरीर में बनने वाली गैस उसे ऊपर की ओर धकलने का काम करती हैं.