आखिर रेलवे की तरह 24 घंटे क्यों नहीं चलती मेट्रो ट्रेन, जानिए वजह

21 Jan 2024

भारत के हर बड़े शहर में मेट्रो दौड़ने लगी है. विकास और गति का दूसरा नाम कही जाने मेट्रो यूं तो भागदौड़ भरी जिंदगी के लिए सटीक है.

लेकिन 24 घंटे चलने वाली इस दुनिया में मेट्रो रात के वक्त आराम क्यों करती है.

मेट्रो चलने का समय ज्यादातर सुबह 6 बजे से रात 10 या 11 बजे है.

दिल्ली में मेट्रो 6 से 11.30 तक चलती है. रात को मेट्रो न चलने की वजह है.

दरअसल, मेंटिनेंस और ट्रायल के काम के चलते मेट्रो को रात में नहीं चलाया जाता है.

रोज मेट्रो के सरपट भागने के लिए उसका रोज का रखरखाव बेहद जरूरी होता है.

इसलिए रात के वक्त जब यात्रियों का आना-जाना बंद हो जाता है, उस वक्त मेट्रो का सही से चलाने के लिए उसकी और ट्रैक की देखभाल की जाती है.