क्या आप जानते हैं कि ओस की बूंदें गोल ही क्यों होती हैं?

By Aajtak.in

11  April 2023

वायुमंडल में तापमान गिरने पर पैदा होने वाली नमी की वजह से ओस (Dew) पड़ने लगती है.

मोती जैसी चमकती हुई ओस की बूंदें दिखने में काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पानी या ओस की बूंद हमेशा गोल ही क्यों होती है?

ओस या पानी की बूंदों के गोल होने का कारण पृष्ट तनाव (Surface Tension) का गुण होता है.

दरअसल, हर तरल पदार्थ के अंदर पृष्ट तनाव का स्वाभाविक गुण होता है. इस गुण की वजह से कोई भी तरल अपने क्षेत्रफल को कम से कम रखने का प्रयास करता है.

यानी पृष्ट तनाव ही वो फैक्टर है जो लिक्विड को हमेशा छोटे से छोटे साइज में ढालने की कोशिश करता है. यानी कि उस शेप में, जिसका सरफेस सबसे ज्यादा कम हो.

पृष्ट तनाव इसीलिए ओस या पानी की बूंदों को न्यूनतम क्षेत्रफल में रखने की कोशिश करता है. Speherical या गोल शेप का ही क्षेत्रफल न्यूनतम होता है.

जैसे-जैसे पानी की बूंद नीचे गिरती है, इसका पृष्ट तनाव हवा के प्रेशर के साथ उसे गोल शेप में ढाल देता है. तो आप पानी या ओस की बूंद के गोल होने की वजह समझ गए होंगे.