हनी सिंह ने ग्रेजुएशन में BSc IT ही क्यों चुना? इंटरव्यू में खोला राज

8 Sept 2024

Credit: The Lallantop

फेमस रैपर YO YO Honey Singh इन दिनों अपनी नई एल्बम 'ग्लोरी' को लेकर सुर्खियों में हैं. जल्द ही उनकी बायोपिक सीरीज 'फेमस' भी रिलीज होनी वाली है.

अपनी नई एल्बम 'ग्लोरी' के प्रमोशन के दौरान 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में कई राज खोले हैं. इनमें से एक उनकी पढ़ाई को लेकर भी है.

हनी सिंह की परवरिश दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई है. उन्होंने पंजाबी बाग में स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है.

इसके बाद उन्होंने साल 2001 में दिल्ली के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से BSc IT (बैचलर ऑफ साइंस इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) में बैचलर डिग्री हासिल की है.

'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने बीएससी इन आईटी सिर्फ इसलिए की, ताकि घर में एक कंप्यूटर आ जाए.

Credit: The Lallantop

उन्होंने कहा कि 2001 में मैंने बीएससी इन आईटी की, ताकि मुझे कंप्यूटर मिले और मैं म्यूजिक बनाना सीखूं.

Credit: The Lallantop

हनी सिंह ने आगे बताया कि स्कूल के दिनों में कैश कटाने के बाद उनके पिता से संबंध खराब हो गए थे.

Credit: The Lallantop

दोनों के बीच करीब ढ़ाई साल तक बात नहीं हुई थी. जब घर में कंप्यूटर आया तो पापा से संबंध थोड़े ठीक हुए. वो सेंट्रल एयर कंडीशनिंग की कुछ कॉटेशन टाइप करा लेते थे.

Credit: The Lallantop