दुबई के शेख सिर पर क्यों पहनते हैं ये काली रिंग?

08 Jan 2024

Credit: META

आपने अरब देशों में आमतौर पर पुरूषों के सिर पर काले रंग का एक रिंग जैसा कपड़ा बंधा देखा होगा.

Credit: META

यह काले रंग का कपड़ा, अरब पुरुषों द्वारा आमतौर पर पहने जाने वाला एक खास परिधान है.

Credit: META

यह काली रिंग आमतौर पर अरब (सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इराक, कतर) के रहने वाले पुरुष पहनते हैं.

Credit: META

यह एक बकरी के बाल से बना होता है, जिसे अरब पुरुष सिर पर दो बार लपेट कर पहनते हैं. ताकि कपड़ा सिर से न खिसके.

Credit: META

अरब देशों के पुरुष सफेद रंग की पोशाक के साथ सिर पर एक सफेद रंग का कपड़ा बांधते हैं. इस कपड़े को घुत्रा और कुफिया भी कहते हैं. इसके ऊपर काले रंग की ये रिंग बांधी जाती है.

Credit: META

हालांकि,  यमन और ओमान में रहने वाले लोग इसे नहीं पहनते हैं. अरबी लोग इसे इक़मल, ईगल या इगल भी कहते हैं.

Credit: META

आम तौर पर इस रिंग को अगाल कहा जाता है. 

Credit: META