क्यों मगरमच्छ के आंसू को मानते हैं झूठा? 

21 Oct 2024

किसी के ढोंग या फिर फेक बर्ताव को मगरमच्छ के आंसू से जोड़ा जाता है. कभी सोचा है कि आखिर इस स्थिति में मगरमच्छ की ही क्यों बात होती है?

Credit: Pixabay

सवाल है कि क्या सही में मगरमच्छ के दिखावटी आंसू होते हैं या फिर वो कभी रोता है नहीं है. तो जानते हैं मगरमच्छ के आंसूओं की कहानी...

Credit: Pixabay

दरअसल, 'मगरमच्छ के आंसू' एक मुहावरा है जिसका मतलब है दिखावे के लिए रोना या दुखी होने का पाखंड करना. 

Credit: Pixabay

अब जानते हैं आखिर मगरमच्छ के आंसूओं की सही में कहानी क्या है और क्यों दिखावे को आंसूओं से जोड़ा जाता है. 

Credit: Pixabay

जब मगरमच्छ के आंसूओं पर रिसर्च की गई तो सामने आया कि मगरमच्छ की आंखों से निकलने वाले आंसू के कारण में कोई भी भावना नहीं है. 

Credit: Pixabay

इसके लिए उन्हें पानी से दूर सूखी जगह पर खाना दिया गया, तो उनकी आंखों से खाते वक्त आंसू निकलने लगे. 

Credit: Pixabay

ऐसे में मगरमच्छ के कुछ खाते वक्त आंखों से पानी आता है, जो किसी दुख के कारण नहीं होते हैं. इसके साथ ही जब वे लंबे वक्त तक पानी से बाहर रहते हैं तो आंसू लुब्रिकेंट का काम करते हैं.

Credit: Pixabay

इसलिए मगरमच्छ के आंसूओं को दिखावे या झूठ से जोड़ा गया है. इसका मतलब है कि मगरमच्छ की आंख से आने वाले आंसू किसी दुख के कारण नहीं आते हैं. 

Credit: Pixabay