आपने गोल्फ भले ही कभी न खेला हो लेकिन फिल्म-टीवी शो में आपने अक्सर लोगों को गोल्फ खेलते देखा होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर कभी आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि गोल्फ की बॉल के ऊपर छोटे-छोटे गड्ढे बने होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramलेकिन क्या आपने सोचा है कि ये गड्ढे क्यों बने होते हैं? आइए जानते हैं गोल्फ बॉल पर क्यों होते हैं गड्ढे.
Pic Credit: urf7i/instagramगोल्फ बॉल पर गड्ढे एयरोडायनामिक ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसको आसाना भाषा में कहें तो ये गड्ढे बॉल को ज्यादा दूरी तय करने में मदद करते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसाइंटिफिक अमेरिकन की रिपोर्ट के मुताबिक, गेंद में मौजूद ये गड्ढे हवा के खिंचाव को कम करते हैं और ये गेंद ज्यादा दूरी तय करती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गेंद के चारों तरफ हवा का फ्लो बेहतर हो सके और यह तेजी से आगे बढ़ सके.
Pic Credit: urf7i/instagramगेंद पर बने गड्ढे न सिर्फ बॉल को ज्यादा दूरी तय करने में मदद करते हैं बल्कि इसको लिफ्ट करने भी मदद करते हैं.