ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रीन.....क्या है पानी की बोतलों के ढक्कनों के अलग-अलग रंग का राज?

17 Feb 2025

Credit: META

पानी की बोतल आपने कई बार खरीदी होगी, लेकिन क्या आपने बोतल खरीदने के बाद बोतल के ढक्कन पर गौर किया है?

Credit: Credit name

एक समय था जब लोग नदी तालाब से पानी भरकर पी लेते थे, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग अब प्यूरीफाइड वाटर ही पीते हैं.

Credit: Credit name

भारत में बोतलबंद पानी की शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी, लेकिन आज भी हमारे देश में ज्यादातर लोग ‘बोतल बंद पानी’ पर निर्भर हैं. तो चलिए जानते हैं ढक्कन के अलग-अलग रंग का कारण.

Credit: Credit name

अगर पानी की बोतल पर ब्लू कलर का ढक्कन है तो इसका मतलब है कि पानी झरने से लिया गया है और पानी मिनरल वॉटर है.

Credit: Credit name

पानी की बोतल में हरे रंग का ढक्कन का मतलब है कि पानी में फ्लेवर मिलाया गया है.

Credit: Credit name

अगर पानी की बोतल पर सफेद कलर का ढक्कन है, इसका मतलब है कि पानी को मशीन द्वारा शुद्ध (प्रोसेस्ड) किया गया है.

Credit: Credit name

अगर बोतल का ढक्कन ब्लैक है तो पानी अल्काइन है और ये पानी सामान्य पानी की बोतल की तुलना में महंगा और सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. 

Credit: Credit name

अगर किसी पानी की बोतल पर पीला ढक्कन है तो इसका मतलब है कि पानी में विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स मिले हुए हैं.

Credit: Credit name