20 Feb 2023 By: Aajtak.in

मच्छर के काटने पर क्यों फूल जाती है हमारी स्किन? जानिए

Mosquito Bite

गर्मियों का मौसम आने के साथ ही मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. गर्मियों में लोग अक्सर मच्छरों से परेशान रहते हैं. 

मच्छरों के काटने पर होने वाली खुजली लोगों को बहुत परेशान करती है. वहीं, जहां मच्छर काटता है, उसके आस-पास की स्किन फूल जाती है. 

क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं मॉस्किटो बाइट के पीछे का साइंस. 

जब हमें मच्छर काटता है तो इम्यून सिस्टम हमें बचाने के लिए सक्रिय हो जाता है. इसी के कारण हमारी स्किन फूलती है. 

दरअसल, हमारी स्किन हमारी बॉडी को किसी भी बाहरी खतरे जैसे बैक्टीरिया, वायरस से बचाने का काम करती है. 

जब हमें मच्छर काटता है तो वो स्किन को ब्रेक कर देता है. बॉडी उसे बाहरी पदार्थ के रूप में पहचान लेती है और तुरंत हमारा इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है. 

जब मच्छर काटता है, वहां इम्यून सिस्टम पर एक खास तरह का केमिकल हिस्टामाइन ( Histamine) भेजता है. हिस्टामाइन हमारी बॉडी को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है.