सोते वक्त कान के पास ही क्यों भिनभिनाते हैं मच्छर? वजह जान चौंक जाएंगे

06 Jan 2025

आपने नोटिस किया होगा कि सोते वक्त मच्छर कान के पास आकर भिनभिनाने लगते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छर अधिकतर कान के पास आकर ही क्यों भिनभिनाते हैं? इसके पीछे का कारण आपको बताते हैं.

विज्ञान कहता है कि मच्छर इंसान के शरीर की ज्यादा गंध वाली जगह पर अधिक आकर्षित होते हैं. कान इंसान के शरीर की सबसे गंदी जगहों में से एक माना जाता है.

वहीं जब इंसान सोता है तो चादर ओढ़ने के बाद उसका चेहरा ही मच्छर की आंखों के सामने सबसे ज्यादा होता है. जब वो भिनभिनाते हैं तो हमारे कानों को आवाज आती है.

बता दें कि मच्छर के भिनभिनाने की आवाज उसके मुंह से नहीं बल्कि उसके पंख से आती है.

दरअसल, मच्छर के पंख काफी तेज गति में फड़फड़ाते हैं, जिससे ऐसी आवाज निकलती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सेकंड में मच्छर 250 बार अपने पंख हिला सकते हैं.

Pictures Credit: Meta AI