जब कोई हमें गुदगुदी करता है या हम किसी को गुदगुदी लगाते हैं तो सामने वाले का हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाता है.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि गुदगुदी लगाने पर आखिर हंसी आती क्यों है? आइए जानते हैं.
कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो यह हमारे शरीर का डिफेंसिव मेकनिज्म (रक्षात्मक प्रतिक्रिया) होती है.
वैज्ञानिकों की मानें तो गुदगुदी करने पर दिमाग का हाइपोथैलमस हिस्सा हमें हंसने पर मजबूर करता है. यह दिमाग का वही हिस्सा होता है जो पेनफुल सेंसेशन के पहले एक्टिव होता है.
दरअसल, जब हमें कोई गुदगुदी करता है तो हमारे हाइपोथैलमस एक्टिव हो जाते हैं और खुद को किसी प्रकार के खतरे से बचने के लिए हम सिकुड़ने लगते हैं और तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश करते हैं. इस वजह से हम हंसने लगते हैं.