30 Nov 2024
आपने एंबुलेंस की गाड़ियों पर 'AMBULANCE' शब्द उल्टा लिखा देखा होगा. कई बार इसे लेकर मन यह सवाल भी आया होगा कि आखिर इसे उल्टा क्यों लिखा जाता है.
दरअसल, एंबुलेंस की गाड़ियों पर 'AMBULANCE' शब्द को उल्टा लिखने की वजह बहुत ही प्रैक्टिकल वजह है और इसका सीधा संबंध साइंस से है. आइये जानते हैं.
गाड़ियों में जो साइड मिरर लगे होते हैं, वे उत्तल दर्पण (Convex Mirror) के होते हैं. ये दर्पण वस्तुओं को उल्टा दिखाते हैं.
अगर एंबुलेंस पर लिखा शब्द सीधा होता, तो साइड मिरर में देखने वाले ड्राइवर को वह शब्द उल्टा ही दिखता.
लेकिन, क्योंकि शब्द पहले से ही उल्टा लिखा होता है, इसलिए साइड मिरर में देखने पर वह सीधा दिखाई देता है.
इससे ड्राइवरों को एंबुलेंस को आसानी से पहचानने में मदद मिलती है और वे जल्दी से रास्ता दे सकते हैं.
'AMBULANCE' शब्द को उल्टा लिखने से एंबुलेंस के आगे चल रही गाड़ी मिरर में देखकर उसे रास्ता दे देते हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी की जान भी बच सकती है.
यह एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है जिससे एंबुलेंस को अन्य गाड़ियों से अलग पहचाना जा सकता है और उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है.
इसके अलावा, एंबुलेंस शब्द को आमतौर पर लाल, हरा या नीला रंग में लिखा जाता है ताकि इसे दूर से ही देखा जा सके.
एंबुलेंस में सायरन और चमकदार लाइटें होती हैं जो अन्य गाड़ियों को चेतावनी देती हैं. ताकि उसे एंबुलेंस को रास्ता मिल सके.
All Photos Credit: PTI