सर्दियों में मुंह से क्यों निकलती है भाप? जान लीजिए वजह

10  Jan 2024

Credit: Getty Images

सर्दियों के मौसम में आपने नोटिस किया होगा कि जब आप बात करते हैं या मुंह खोलते हैं तो आपके मुंह से धुआं निकलता है. 

बच्चे अक्सर जान बूझकर मुंह से हवा छोड़ते हैं और धुएं को देखकर खुश होते हैं. आइए जानते हैं क्यों मुंह से निकलता है धुआं.

इंसानी शरीर का औसतन तापमान 18.6 डिग्री फेरेनहाइट होता है. सर्दियों के मौसम में मुंह से सांस छोड़ते वक्त शरीर का य गर्मी बाहर निकलती है. 

जैसे ही गर्म हवा शरीर से बाहर निकलकर ठंडे परिवेश में पहुंचती है, उसका वाष्पीकरण शुरू हो जाता है. 

यही कारण है कि सर्दी के मौसम में मुंह से सांस छोड़ते समय भाप निकलती नजर आती है.