04 Sep 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए हम सभी इमोजी का यूज करते हैं.
जब आप चैट करते हैं तो अपने इमोशन्स बयां करने के लिये शब्दों की जगह इमोजी यूज करते होंगे.
लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि स्माइली और इमोजी का रंग पीला क्यों होता है?
इसको लेकर कोई सटीक रिसर्च नहीं है कि इमोजी का रंग पीला ही क्यों रखा गया है. लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट काफी कुछ कहते हैं.
कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन से मिलता-जुलता बनाया गया है.
किसी खास रंग के स्किन कलर का इमोजी बनाने पर वो रंग-भेदी (Racist) भी लग सकता है.
स्टीकर्स और गुब्बारे वाले आइकन्स का रंग भी पीला ही होता है, जो कि खुशी का प्रतीक होता है.
वहीं यह तर्क भी दिया गया है कि हंसता हुआ चेहरा पीले बैकग्राउंड पर ज्यादा बेहतर दिखता है.
Credit: AI Generated Images