रात के वक्त अच्छे फोटो लेना आसान काम नहीं है, कई बार फोटो तो अच्छी आ जाती है, लेकिन उसमें आखें लाल आती हैं. क्या आप इसकी वजह जानते हैं?
रात में फोटो क्लिक करने पर आंखों के लाल होने की वजह लाइट होती है. लाइट की कमी की वजह से ही आंखों का रंग चेंज हो जाता है.
दरअसल, जब आंखों में ज्यादा रोशनी पड़ती है तो आंखों की पुतली छोटी रहती है और अंधेरे में पुतली फैल जाती है.
रात के समय कम रोशनी में पुतली बड़ी रहती हैं. ऐसे में फोटो क्लिक करने पर अंधेरे में यानी फोटो क्लिक करवाने से पहले आंखों की पुतली बड़ी होती है.
लेकिन फ्लैश पड़ने पर पुतली को सिकुड़ना होता है, पर फ्लैश इतनी जल्दी ऑन होकर ऑफ हो जाती है कि इतनी देर में पुतली बड़ी और सिकुड़ नहीं सकती.
इस दौरान फ्लैश पड़ने पर पूरी रोशनी आंख के अंदर जाती है और आंखों के पीछे का हिस्सा जो खून की वजह से लाल रंग का होता है, वो लाइट से चमकने लगता है. यही वजह है कि रात में आंखें लाल आती हैं.