फ्लाइट की सीटें नीली रंग की ही क्यों होती हैं? ये है कारण

30 Sep 2024

अगर आपने कभी फ्लाइट में सफर किया को नोटिस किया होगी की प्लेन की सीटें नीली ही होती हैं.

Credit: Pexels

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट की सीटें नीली ही क्यों होती हैं, इनका रंग और कोई क्यों नहीं होता.

Credit: Pexels

आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

Credit: Pexels

बता दें कि नीला रंग विश्वसनीयता और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Pexels

हालांकि कुछ लोग ये मानते हैं कि आसमान का रंग नीला हेता है, इसी कारण प्लेन की सीटों का रंग भी नीला रखा जाता है.

Credit: Pexels

लेकिन इसकी असली वजह कुछ और ही है. कई मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक एरोप्लेन में नीली सीटों का इस्तेमाल कई दशकों पहले शुरू किया गया था.

Credit: Pexels

आज भी सभी एयर लाइंस अपने प्लेनों में नीले रंग की सीटें ही इस्तेमाल करती है.

Credit: Pexels

इसके अलावा नीला रंग उन लोगों के लिए भी बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है, जो लोग एयरफोबिया से ग्रसित होते हैं.

Credit: Pexels

लेकिन अब कई फ्लाइट्स में कंपनी ने सीटों का रंग बदला है. लेकिन अमूमन फ्लाइट्स में सीट का रंग नीला ही होता है.

Credit: Pexels

वहीं 70 और 80 के दशक में कुछ एयरलाइन्स कंपनियों ने एरोप्लेन में सीटों का रंग लाल कर दिया था.

Credit: Flickr