आजकल लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर वाले चूल्हे का इस्तेमाल होने लगा है.
क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों गैस सिलेंडर का रंग लाल ही होता है?
गैस सिलेंडर के लाल रंग के पीछे एक बेहद जरूरी वजह है.
जैसा कि हम जानते हैं कि लाल रंग को खतरे के संकेत के रूप में देखा जाता है.
LPG सिलेंडर में भी एक ज्वलनशील गैस होती है इसलिए उनसे भी खतरा होता है.
ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही गैसे सिलेंडर को लाल रंग से पेंट किया जाता है.
विजिबल स्पेक्ट्रम में लाल रंग के प्रकाश की वेवलेंथ सबसे अधिक होती है.
इसके चलते लाल रंग दूर से ही नजर आने लगता है. इसलिए उन्हें लाल रंग से पेंट किया जाता है.
LPG एक गंधहीन गैस है. यह बेहद ज्वलनशील है मगर इसकी कोई गंध नहीं होती.
ऐसे में गैस के रिसाव से लोगों को जान का खतरा हो सकता है. इससे बचाव के लिए सिलेंडर में तेज गंध वाली इथाइल मरकैप्टन भी मिलाई जाती है ताकि गैस का रिसाव होने पर महक से पता चल जाए.